29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

Tehri Garhwal: पिपली गांव में पिंजरे में कैद हुआ खूंखार गुलदार, लोगों ने ली चैन की सांस; देखिए वीडियो

Tehri Garhwal Leopard: बीते 15-20 दिनों से गांव के आसपास गुलदार के होने की रिपोर्ट आ रहीं थीं। देर शाम और रात को गुलदार की धमक ज्यादा देखने को मिल रही थी।

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

Tehri Garhwal Leopard: टिहरी गढ़वाल में खौफ का पर्याय बन चुके गुलदार को आखिरकार वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर लिया है। 

Leopard rescued in Pipli village of Tehri

जी हां टिहरी के पिपली गांव में एक गुलदार आज सुबह सुबह एक गौशाला में दाखिल हो गया। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। गांव वालों ने किसी तरह से साहत दिखाते हुए गुलदार को गौशाला में बंद कर दिया और इसके तुरंत बाद वन विभाग को सूचित किया गया। 

गांव की महिला को सबसे पहले नजर आया गुलदार 

पिपली गांव की एक महिला ने बताया कि जब वह सुबह भैंस का चारा देने के लिए गौशाला की तरफ गई तो उसे गुलदार दिखा। इसके बाद वह वापस घर की तरफ लौट गई। जब महिला सुबह 9 बजे के करीब दोबारा गौशाला गई, तो उसके देखा कि गुलदार गौशाला के अंदर है और भैंस बाहर आ गई है। इसके बाद महिला ने गांव के अन्य लोगों को भी मौके पर बुलाया। आखिरकार गांव वालों ने किसी तरह गौशाला का दरवाजा बंद कर दिया और गुलदार अंदर कैद हो गया। इसके बाद सुबह 10 बजे के करीब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद गुलदार को पिंजरे में कैद किया गया। आप भी देखिए वीडियो 

 

वन विभाग के अधिकारी ने क्या कहा?

वन विभाग आशीष डिमरी ने बताया कि बीते 15-20 दिनों से गांव के आसपास गुलदार के होने की रिपोर्ट आ रहीं थीं। देर शाम और रात को गुलदार की धमक ज्यादा देखने को मिल रही थी। वन विभाग द्वारा लगातार लोगों को सावधान रहने की अपील की जा रही थी और इलाके में गश्त की जा रही थी। आखिरकार गौशाल से गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया गया है। 

Man Ki Baat: अल्मोड़ा के रक्षित की बातें सुन गौरवान्वित हुए PM मोदी, कमाल की है ये नई टेक्नोलॉजी; देखिए वीडियो

Uttarakhand: उत्तराखंड में मौलवी का घिनौना कांड, जिन्न बुलाने का डर दिखाया; कई बच्चियों का किया यौन उत्पीड़न

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here