यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन चर्चित सिलक्यारा सुरंग से दुखद खबर है. यहां एक बार फिर दर्दनाक हादसा हो गया. सुरंग के बाहर काम में लगी लोडर मशीन अचानक सड़क के बाहर पलट गई. उसमें मौजूद एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे से मजदूरों में हड़कंप मच गया. पुलिस के अनुसार रविवार देर शाम करीब 8 बजे शॉट क्रिट मशीन का हेल्पर गोविंद कुमार सिलक्यारा सुरंग से करीब 150 मीटर दूरी पर सिलक्यारा वणगांव मोटरमार्ग पर मशीन लेकर जा रहा था। मशीन पलटने से वह सड़क से 20 से 25 मीटर नीचे जा गिरा.
हादसे में गंभीर रूप से घायल गोविंद कुमार को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था. मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. गोविंद कुमार (24) डीडीहाट पिथौरागढ़ का निवासी था. छोटी होली के दिन हुए इस हादसे से सिलक्यारा में शोक की लहर है. बता दें कि ये वही सिलक्यारा सुरंग है जहां नवंबर 2023 को 41 मजदूर भूधंसाव के चलते अंदर फंस गए थे. बीते साल हुआ हादसा देश भर में चर्चा का विषय बना रहा था. यहां करने के दौरान फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने में 17 दिन लग गए थे. उसके बाद कुछ महीनों तक काम बंद था फिर दोबारा काम शुरू किया गया था. इन दिनों सुरंग में डिवाटरिंग का काम चालू है.