29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

उत्तराखंड: उफनते नाले में बहा मैक्स वाहन, 1 युवती की मौत..दो लापता

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में इन दिनों झमाझम बरसात के कारण लोगों की जान के ऊपर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. हर वर्ष मानसून में उत्तराखंड में यही हालत होती है. इस बार भी बरसात प्रदेश में उत्पात मचा रही है. बरसात का खतरा मैदानों से लेकर पहाड़ों तक पसरा हुआ है. नदियां अपने उफान पर हैं, नाले लबालब हो रखे हैं, जलस्तर इतना अधिक है कि सड़कें भी नदियों में तब्दील हो गईं हैं. प्रदेश में आए दिन नदियों एवं नालों में बहकर होने वाली मौतों की खबर सामने आ रही है. मगर इसके बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं और ऐसी खबरों को अनसुना कर अंजान बन रहे हैं. वहीं अब चंपावत जनपद के टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग में किरोड़ा बरसाती नाले के रपटे में एक मैक्स जीप तेज बहाव में बह गई. बताया जा रहा है कि हादसे में एक बच्ची की मौत हुई है. रेस्क्यू टीम ने सात यात्री को नाले से बाहर निकाल लिया है, जिसमें से एक मृतक बच्ची भी है. बताया जा रहा है कि वाहन में सवार लोग जनपद उधमसिंह नगर के ग्राम पकड़िया के रहने वाले हैं. अब तक छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है.

उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी ने बताया है कि प्राप्त सूचना अनुसार वाहन में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें से 7 लोगों को निकाल लिया गया है. दो लोगों की खोजबीन जारी है. एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर बरसाती नाले में मैक्स वाहन बह गया है. सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए मौके पर दो टीम को रवाना किया गया. बताया कि टीम ने मौके पर पहुंचकर चार लोगों को बाहर निकाला, इससे पूर्व प्रशासन की टीम ने पोकलैंड की मदद से तीन लोगों को नाले से बाहर निकाला. जानकारी में आया है कि जीप में 9 लोग सवार थे. सात लोगों को टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा चुका है, जबकि दो लोग लापता बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है एक बच्ची की मौत भी हुई है, जबकि घायलों को अस्पताल भेजा गया है. हादसे में 17 वर्षीय किशोरी बलविंदर कौर पुत्री सुखविंदर सिंह की मौत हुई है, जबकि पवनदीप कौर, अमनदीप कौर, सीमा, चालक उवेश पुत्र खुर्शीद घायल हुए हैं. अन्य की जानकारी जुटाई जा रही है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here