31.2 C
Dehradun
Saturday, September 21, 2024

उत्तराखंड: घर से नाराज होकर निकले भाई-बहन ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

आजकल बच्चे छोटी-छोटी बात पर ऐसा खौफनाक कदम उठा लेते हैं, जिसके बारे में हम कल्पना भी नहीं कर सकते. कहीं मोबाइल न मिलने की वजह से बच्चों के आत्महत्या कर लेने की घटना हुई है तो कहीं किसी ने माता-पिता की डांट से गुस्सा होकर जान दे दी. हरिद्वार में एक ऐसी ही घटना सामने आई है. यहां ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मामूली बात पर घर से नाराज होकर आए नाबालिग भाई बहन ने ट्रेन के आगे कुदकर अपनी जान दे दी. घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया हैं. घटना को लेकर हर कोई हैरान है. वहीं शुरुआती जांच में सामने आया है कि मां ने बेटी को घर के काम के लिए बोला था. जिसके बाद दोनों घर से निकल गए और ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, यह कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही है.

पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार की रात करीब 11:05 बजे की है. जब पुलिस को सूचना मिली कि लालपुल रेलवे पटरी पर ट्रेन से टकराकर एक लड़का और लड़की की मौत हो गई है. शव पटरी के पास पड़े हैं. सूचना पाकर एसएसआई राजेश बिष्ट, एसआई प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जीआरपी और आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों को बुलाकर शिनाख्त के प्रयास किए , जिस पर साकिब और साजिद पुत्र फारुक निवासी मोहल्ला बाबर कॉलोनी पांवधोई ज्वालापुर ने मृतक की शिनाख्त भाई समीर (16), बहन अलीसवा (14) के रूप में की. दोनों भाइयों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात दोनों भाई बहन मामूली बात पर घर से नाराज होकर निकल गए थे. इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला. थोड़ी देर बाद घटना की जानकारी मिली. पुलिस की मानें तो मृतक भाई-बहन के के पिता ट्रक चालक है और घटना के वक्त वह शहर से बाहर थे. नाबालिग भाई बहन के आत्महत्या करने से परिवार और आसपास के लोगों में कोहराम मचा हुआ है. हर कोई इस घटना को लेकर हैरान है.

 

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here