उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां बीजेपी के मंडल अध्यक्ष की पत्नी की मौत हो गई।
Nainital BJP Mandal President Wife Death
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक महिला का नाम कमला देवी था, जो कि नैनीताल जिले के गरमपानी बीजेपी मंडल अध्यक्ष सोबन सिंह बिष्ट की पत्नी थीं। बताया गया है कि कमला देवी जंगल में घास काटने के गई थी। इस दौरान उनका पैर फिसला और पहाड़ी से नीचे गिर गई। कमला देवी रामगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत हली गांव निवासी थी। वो मवेशियों के लिए घास काटने के जंगल में गई थी। घास काटने के दौरान उनका पैर पहाड़ी से फिसल गया। इसके बाद वो गहरी खाई में गिर गईं। पत्थर से सिर टकराने की वजह से उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कमला देवी का एक बेटा और एक बेटी हैं, उनका भी रो रोकर बुरा हाल है। इस हादसे के बदा बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दुख जताया। ये पूरा मामला राजस्व क्षेत्र का है और पूरे मामले में राजस्व पुलिस द्वारा ही अग्रिम कार्रवाई की गई है।
Read Also: उत्तराखंड: खुशी-खुशी शादी में शामिल होने जा रही थी ननद और भाभी, भीषण हादसे में दोनों की मौत