उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी के इच्छुक बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
Uttarakhand High Court Group C Recruitment
उत्तराखण्ड हाई कोर्ट में 57 जूनियर असिस्टेंट और 83 स्टेनोग्राफर समेत कुल 139 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। ग्रुप सी के पदों के अंतर्गत होने वाली भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी अप्लाई करें। इच्छुक उम्मीदवार NTA द्वारा लॉन्च किए ऑफिशियल पोर्टल uhcrec.ntaonline.in पर एप्लीकेशन फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकते हैं। अब खास बातें जान लीजिए। अगर आप आवेदन कर रहे हैं, तो इस दौरान आपको 1000 रुपये आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। हां अगर आप उत्तराखण्ड के मूल निवासी है या आर्थिक रूप से कमजोर है अथवा अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से हैं, तो आवेदन शुल्क 500 रुपये है। आगे पढ़िए
Read Also: Uttarakhand Employment News: UKPSC ने इन पदों पर निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन
अब बात क्वाॉलिफिकेशन की कर लेते हैं। जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक होना चाहिए। इसके अलावा हिंदी में कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होना जरूरी है। अंग्रेजी में कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। स्टेनोग्राफर या पर्सनल असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवार को स्नातक होना चाहिए। इसके साथ हिंदी में 80 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। इसके अलावा अंग्रेजी में 80 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। दोनों ही पदों के लिए एज लिमिट 21 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में उत्तराखण्ड के आरक्षित वर्गों के कैंडिडिट कोराज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए उत्तराखण्ड हाई कोर्ट भर्ती (NTA UHC Recruitment 2024) अधिसूचना देखें।