29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

पहाड़ में खूंखार गुलदार से भिड़ गई साहसी महिला, दुम दबाकर भागा आदमखोर

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

पहाड़ की जिंदगी में पग-पग पर खतरे हैं, लेकिन इन खतरों पर जीत पाने का हुनर पहाड़ की बहादुर महिलाएं बखूबी जानती हैं. अब पौड़ी में ही देख लें, यहां अपनी जान बचाने के लिए एक बहादुर महिला गुलदार से भिड़ गई. महिला के साहस के आगे आखिर गुलदार को भी हार माननी पड़ी. इस तरह गुलदार के हमले में महिला की जान तो बच गई, लेकिन वो गंभीर रूप से घायल हुई है. चलिए पूरी घटना के बारे में बताते हैं. घटना लैंसडाउन वन प्रभाग के दुगड्डा रेंज की है यहाँ आमसौड़ गांव की नीलम देवी पत्नी भारत सिंह रोज की तरह अकेले गांव के जंगल में चारा पत्ती लेने गई थी. शनिवार की सुबह करीब 11 बजे गुलदार ने नीलम देवी पर अचानकर हमला कर दिया.

गुलदार को सामने देख पहले तो नीलम देवी डर गईं, लेकिन अगले ही पल उन्होंने गुलदार से जूझने का फैसला कर लिया. इस बीच महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गया. इसके बाद तुरंत ग्रामीणों ने महिला को कोटद्वार बेस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. कोटद्वार अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, गुलदार के हमले से महिला के बाएं हाथ में नाखुन और दांत के निशान बने हुए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि महिला का हाथ फैक्चर भी हो सकता है. सीटी स्कैन भी किया जाएगा. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में गुलदार के हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही है. जनवरी माह में भी अल्दावा गांव की तीन महिलाओं पर गुलदार ने हमला किया था. वहीँ घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here