29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, पहले ही दिन पंजीकरण के लिए मची अफरातफरी

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 परसों यानी 10 मई से शुरू होने जा रही है. 10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं. चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन सेवा पर 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. आज ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन खुलने के साथ ही उसके लिए भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. भारी भीड़ के चलते व्यवस्थाएं बेकाबू सी दिखाई दीं. बड़ी संख्या में लोग सुबह 4:00 बजे से ही लाइनों में लग गए थे. चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू: लोगों का आरोप है कि सुबह 4:00 बजे से लाइन में लगने के बाद भी 8:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी.

बता दें कि इस बार उत्तराखंड सरकार ने चारधाम जाने वाले यात्रियों के संख्या सीमित कर दी थी. देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें चारधाम यात्रा पर जाना था, लेकिन रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी तरह का कोई सुविधा नहीं है. कई यात्रियों की शिकायत है कि लाइन में काफी देर से खड़े होने पर उनके परिजनों की तबीयत खराब हो रही है. यात्रियों ने पंजीकरण व्यवस्था को खत्म करने की मांग की है. जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश कुमार सिंह यादव का कहना है कि चारों धामों बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री व गंगोत्री के लिए 500-500 के स्लॉट ऑफलाइन पंजीकरण के लिए दिए गए हैं. उन्हें उम्मीद है कि इतने स्लॉट में सभी यात्रियों के पंजीकरण हो जाएंगे.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here