29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

उत्तराखंड से PM मोदी का बड़ा ऐलान, बोले- तीसरे कार्यकाल में बिजली का बिल शून्य करेंगे

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

पीएम नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर में आयोजित विजय शंखनाद रैली में एक बार फिर से मोदी की गारंटी पर जोर दिया है. पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी यानी पूरा होने की गारंटी है. मोदी ने ऐलान किया कि अब तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है. आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो. इसके लिए मोदी ने ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ शुरू की है.” उन्होंने आगे कहा कि 10 साल में जो विकास हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है. अभी तो बहुत कुछ करना है. अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है. तब तक न रुकना है, न थकना है. मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, मोदी मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है. मोदी आपके लिए मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि आज उत्तराखंड हर प्रकार की आधुनिक कनेक्टिविटी से जुड़ रहा है। भाजपा ने प्रदेश के गरीबों को 85000 घर बनाकर दिए हैं.

12 लाख घरों तक पानी का कनेक्शन पहुंचाया है. इसके अलावा भाजपा सरकार ने साढे पांच लाख से ज्यादा शौचालयों का निर्माण कराया है. इसके अलावा यहां की पांच लाख से ज्यादा महिलाओं को उज्जवला गैस मुक्त कनेक्शन दिया गया है. करीब 3 लाख लोगों को स्वामित्व योजना के तहत उनकी प्रॉपर्टी के कार्ड दिए गए हैं. उत्तराखंड के 35 लाख लोगों के पास पहले बैंक में खाता तक नहीं थे. भाजपा सरकार ने 35 लाख लोगों के बैंक खाते खुलवाए और उन्हें बैंकों से जोड़ा. कहा कि इतने सारे काम तब होते हैं जब नीयत सही होती है. इसलिए मैं कहता हूं नियत सही तो नतीजे भी. आपको बता दें की रुद्रपुर नैनीताल-उधम सिंह नगर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट यहां से चुनाव लड़ रहे हैं, और उन्होंने 2019 के चुनाव में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को हराया था. राज्य की सभी पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here