29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

बद्रीनाथ धाम में VIP दर्शन का विरोध, पंडा समाज और तीर्थ पुरोहितों ने शुरू किया धरना-प्रदर्शन

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

बद्रीनाथ धाम में VIP दर्शन को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. तीर्थ पुरोहित, हक हकुकधारी और मंदिर से जुड़े लोग इसके खिलाफ धाम परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं. उनका आरोप है कि राज्य सरकार में ही यात्रा की शुरुआत में VIP दर्शन पर 15 दिनों के लिए रोक लगाई थी. बावजूद इसके बद्रीनाथ धाम में VIP दर्शन को बढ़ावा दिया जा रहा है. आरोप है कि बद्री केदार मंदिर समिति और पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को VIP दर्शन कराए जा रहे हैं. जिसकी वजह से आम श्रद्धालुओं को दिक्कत हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बामणी गांव जाने वाले पैदल रास्ते पर वीआईपी के दर्शन के लिए एक कार्यालय बनाया गया है जिससे वहां पर गांव की तरफ जाने वाले लोगों के मार्ग को बंद कर दिया गया है.

गांव के लोगों को इस रास्ते से गुजरने नहीं दिया जा रहा है. प्रशासन की लापरवाही की वजह से आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में सभी ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, स्थानीय लोगों ने मंदिर समिति पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर समिति के द्वारा बद्रीनाथ धाम में सभी अवस्थाएं की गई है. जिला प्रशासन भी बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले धाम में व्यवस्था बनाने में नाकाम साबित हुआ. जिससे तीर्थ यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मास्टर प्लान के कार्य की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here