29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

उत्तराखंड: युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका, पशुपालन विभाग में 195 पदों पर निकली भर्ती

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा कृपया ध्यान दें. अगर आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो इस मौके को हाथ से जाने न दें. आज ही तैयारी शुरू कर दें. दरअसल पशुपालन विभाग के 195 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. बता दें कि इसके तहत फोर्थ क्लाश (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी)के 195 पदों को भरा जाएगा. बताया गया है, यह भर्ती प्रक्रिया आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से की जाएगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई. इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता व कुछ अनिवार्य शर्तों के आधार पर आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में पशुपालन निदेशालय देहरादून की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है.

उत्तराखंड पशुपालन विभाग में अंतर्गत गढ़वाल मंडल के जनपद रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, उत्तरकाशी, देहरादून के विभिन्न पशुचिकित्सालयों/संस्थाओं/ प्रक्षेत्रों तथा कुमाऊँ मण्डल के अन्तर्गत जनपद, चम्पावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर के विभिन्न प्रक्षेत्रों में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त 195 पदों पर कार्मिक आउटसोर्स एजेन्सी के माध्यम से रखे जाने हैं. जिसके हेतु निर्धारित अर्हता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों का रोजगार प्रयाग पोर्टल पर पंजीकरण होना आवश्यक है. अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा पांचवी पास एवं पशुपालन के क्षेत्र में 03 माह का कार्य अनुभव होना चाहिए. अभ्यर्थी उत्तराखण्ड का स्थानीय / मूल निवासी होना चाहिए अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा 60 वर्ष से कम होनी चाहिए. अधिक जानकारी रोजगार प्रयाग पोर्टल की वेबसाइड www.ahd.uk.gov.in से प्राप्त की जा सकती है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here