29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

उत्तराखंड में 2000 पुलिस कांस्टेबलों की बंपर भर्ती जल्द, पढ़ लीजिए लेटेस्ट अपडेट

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

खाकी वर्दी पहन समाज की सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. सितंबर माह के पहले सप्ताह में कांस्टेबल के पदों पर बम्पर भर्तियों का पिटारा खुलने जा रहा है. जिसकी शुरुआत 2000 रिक्त पदों से होने वाली है. लंबे समय से उत्तराखंड के युवा पुलिस कांस्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच अब युवाओं का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सितंबर माह के पहले हफ्ते में 11 विभागों के 3,900 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकालने वाला है. जिसकी शुरुआत 2000 रिक्त पदों से की जाएगी.

दरअसल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल, फॉरेस्ट कनिष्ठ सहायक , सींचपाल, तकनीकी स्टाफ समेत 11 से ज्यादा विभागों में रिक्त पदों की भर्तियो के प्रस्ताव मिल चुके हैं, और सितंबर माह के पहले हफ्ते के लिए 2,000 पदों की विज्ञप्ति भी जारी होने वाली है. इसके अलावा 18 अगस्त को सहायक अध्यापकों के लगभग 1600 पदों के लिए सभी 13 जिलों में परीक्षाएं होंगी. जिसमें 52 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. फॉरेस्ट गार्ड व फारेस्टर के 850, सींचपाल के 1000, कनिष्ठ सहायक और तकनीकी स्टाफ के 500 अन्य विभागों की भर्तियां संपन्न की जाएगी.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here