सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. लोअर पीसीएस सेवा भर्ती के लिए सरकार ने राज्य लोक आयोग को प्रस्ताव भेज दिया है. जल्द ही प्रदेश में लोअर पीसीएस के 117 पदों पर भर्ती होगी. आपको बता दें की उत्तराखंड लोअर पीसीएस भर्ती का अधियाचन तैयार हो गया है. कार्मिक विभाग ने बुधवार को अधियाचन राज्य लोक सेवा आयोग को भेज दिया. इसमें 117 पदों पर भर्ती की संस्तुति की गई है. प्रदेश में लोअर पीसीएस की आखिरी भर्ती 2021 में निकली थी. कई साल से युवा नई भर्ती का इंतजार कर रहे थे. इस बीच बुधवार को शासन ने 117 पदों पर भर्ती का अधियाचन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को भेज दिया है.
अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल ने कहा कि सात विभागों के 117 पदों के लिए ये भर्ती होगी. बता दें कि सात विभागों मे इसमें विपणन निरीक्षक, आबकारी निरीक्षक, नायब तहसीलदार, उप कारापाल, पूर्ति निरीक्षक, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी, जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास निरीक्षक, खांडसारी, निरीक्षक श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद शामिल हैं. आपको बता दें कि लोअर पीसीएस के 117 पदों पर होने वाली इस भर्ती में राज्य आंदोलनकारी और राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों के लिए सात पद आरक्षित हैं. बता दें कि हाल ही में राजभवन ने वर्षों से लंबित राज्य आंदोलनकारी 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण विधेयक को मंजूरी मिली है.