29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

खुशखबरी: हाईटेक बनेंगे उत्तराखंड 3 रेलवे स्टेशन, 40 करोड़ की लागत से होगा रिनोवेशन

Uttarakhand Railway Station Renovation टनकपुर, काशीपुर व कोटद्वार रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से आमजन को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड के 3 रेलवे स्टेशनों को 40 करोड़ की लागत से चकाचक बनाया जाएगा। जी हां टनकपुर, काशीपुर और कोटद्वार से रेल यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। 

Renovation of 3 Railway Station in Uttarakhand

इन तीनों रेलवे स्टेशनों को अब हाईटेक बनाया जाएगा। 40 करोड़ की लागत से तीनों का पुनर्विकास होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून स्थित विधानसभा भवन से टनकपुर, काशीपुर व कोटद्वार रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास शिलान्यास समारोह में वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया।उत्तराखंड में 40 करोड़ से अधिक की लागत से पुनर्विकास के लिए चयनित इन तीनों रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास से गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही लोगों को स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाएं भी मिल सकेंगी। तीनों स्टेशनों के रिनोवेशन से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। आपको बता दें कि उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लगातार काम हो रहे हैं। एक तरफ ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन का 50 फीसदी से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है। दूसरी तरफ देहरादून से आनंद विहार के बीच वंदे भारत ट्रेन के संचालन की सौगात पहले ही मिल चुकी है। अब टनकपुर, काशीपुर और कोटद्वार रेलवे स्टेशनों को स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला के आधार पर विकसित किया जाएगा। जल्द ही तीनों जगह काम शुरू होगा।

Read Also: उत्तराखंड के 5 जिलों में बर्फबारी का अलर्ट, हिमस्खलन की भी चेतावनी, सावधान रहें

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here