24.2 C
Dehradun
Sunday, November 10, 2024

दुःखद खबर: टिहरी के राइफलमैन आदर्श नेगी कठुआ आतंकी हमले में शहीद, परिजनों में मचा कोहराम

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी बलिदान हो गए. इस खबर के बाद उनके घर में कोहराम मचा है. उनके स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है. 26 वर्षीय आदर्श टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर गांव के रहने वाले थे. उनके पिता दलबीर सिंह नेगी गांव में ही खेतीबाड़ी का काम करते हैं. आदर्श की बारहवीं तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार से हुई. 2019 में वह गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हो गए.

उस दौरान वह गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई के दौरान फौज में भर्ती हो गये थे. आदर्श तीन भाई बहन में सबसे छोटे थे. उनकी बहन की शादी हो चुकी है. भाई चेन्नई में नौकरी करते हैं. शहीद आदर्श इसी साल फरवरी में अपने ताऊ के लड़के की शादी में घर आए थे. सोमवार देर रात उनके बलिदान होने की खबर स्वजन को दी गई. यह जानकारी मिलते ही उनके घर में मातम छा गया. राइफलमैन आदर्श नेगी की शहादत से पूरा उत्तराखंड गमगीन है. स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने उनकी शहादत पर गर्व के साथ गहरा शोक जताया है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here