29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

IPL 2024: ऋषभ पंत की धमाकेदार वापसी, ठोकी तूफानी फिफ्टी तो फैंस ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला जमकर बोला. दिसंबर 2022 में हुए भयानक कार एक्सीडेंट के बाद पहली बार कोई क्रिकेट टूर्नामेंट खेल रहे ऋषभ पंत ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पचासा ठोक दिया. ऋषभ पंत ने इस मैच में लगभग 160 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए यह अर्धशतक जमाया. जैसे ही उन्होंने अर्धशतक पूरा किया, विशाखापत्तनम में बैठे हर एक शख्स ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया. ऋषभ पंत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में अपने पुराने अंदाज में दिखे। पंत ने चेन्नई के खिलाफ सिर्फ 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो IPL 2021 के बाद उनकी पहली फिफ्टी थी. अपनी पारी में पंत ने 4 चौके और 3 बेहतरीन छक्के लगाए. इसमें भी पंत ने 19वें ओवर में आउट होने से पहले चेन्नई के तूफानी तेज गेंदबाज मतीषा पतिरणा की लगातार 3 गेंदों पर 6, 4 औ 4 जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया था.

ऋषभ पंत का एक्सीडेंट के बाद से कॉम्पिटीटिव क्रिकेट में वापसी करते हुए यह पहल अर्धशतक है. इस पारी का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऋषभ पंत ने जैसे ही इस मैच में 50 रन पूरे किए तो स्टेडियम में बैठा हर एक दर्शक खड़े होकर उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन देते नजर आया. सिर्फ फैंस ही नहीं, डगआउट में बैठे साथी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भी उनकी इस पारी पर खड़े होकर तालियां बजाते नजर आए. इससे पहले आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत दो मैच खेले, लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद अपनी पारी को बड़े रनों में तब्दील नहीं कर सके थे. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है. टीम ने 20 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया. पहले खेलते हुए दिल्ली ने 5 विकेट पर 191 रन बनाए थे. जवाब में सीएसके की टीम 6 विकेट पर 171 रन ही बना सकी.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here