29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर सातवीं जीत, ऋषभ पंत ने जीता बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

टी20 वर्ल्ड कप का महा मुकाबला रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच का भारत और पाकिस्तान के करोड़ों फैंस को बेसब्री से इंतजार था. देर रात तक चले इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के जबड़े से मैच को खींचते हुए 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारतीय टीम 119 रनों पर ही ढेर हो गई, जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने चिर प्रतिद्वंदी टीम को 113 रनों पर ही रोक दिया. इस मुबाबले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में ही लाजवाब प्रदर्शन दिखाया. मैच के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में होने वाली अवॉर्ड सेरेमनी में ऋषभ पंत को बेस्ट फील्डर अवॉर्ड दिया गया.

इस मौके पर स्पेशल गेस्ट दिग्गज रवि शास्त्री ने पंत को अपने हाथों से मेडल पहनाया. पंत ने मुकाबले में विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए कुल 3 कैच (फखर जमान, इमाद वसीम, शादाब खान) लपके. इसके अलावा, वह बल्ले से भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे. पंत ने 31 गेंदों में सर्वाधिक 42 रन बनाए. ऋषभ पंत को मेडल पहनाते समय रवि शास्त्री ने कहा, “जब मैंने उनके (पंत) एक्सीडेंट के बारे में पढ़ा तो मेरी आंखों में आंसू आ गए थे, जब मैंने उन्हें अस्पताल में देखा तो यह और भी बुरा था. उनके लिए वहां से वापस आना और अब तक के सबसे बड़े खेलों में से एक भारत बनाम पाकिस्तान में खेलना एक शानदार प्रदर्शन था. बल्लेबाजी, हर कोई जानता था, लेकिन आपकी विकेटकीपिंग और मूवमेंट की रेंज आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत का सम्मान है. यह दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है कि आप मौत के जबड़े से जीत हासिल कर सकते हैं.”

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here