29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

उत्तराखंड में भारी बारिश का तांड़व, केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर बनाया पुल फि‍र बहा

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में बारिश ने तांड़व मचा दिया है. रुद्रप्रयाग के केदारघाटी में तेज बारिश से मंदाकनी नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि सोनप्रयाग मंदाकिनी नदी पर आर्मी द्वारा केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग में फंसे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए पैदल पुल तैयार किया गया था. वह पुल मंगलवार रात को लगातार भारी बारिश होने से नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण बह गया है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि 210 लोगों का पैदल मार्ग रेस्क्यू किया जा रहा है. लेकिन पुल बहने से अब समस्या खड़ी हो गई है. केदारनाथ धाम में मौसम खराब है.

विजिबिलिटी बाधित होने के चलते हेली सेवाओं से अब तक रेस्क्यू शुरू नहीं किया जा सका है. वहीं, विपरीत परिस्थितियों के बीच पैदल मार्ग से रेस्क्यू अभियान जारी है. आज केदारनाथ से 231 लोगों को सकुशल सोनप्रयाग पहुंचा दिया है. वहीं, 516 लोग जंगलचट्टी पहुंच गए. केदारनाथ धाम में अब भी डेढ़ हजार से अधिक लोग मौजूद हैं, जिसमें कुछ यात्री शामिल हैं. वहीं, अब तक 12 हजार यात्रियों को निकाला गया है. सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी पर सेना द्वारा बनाए गए पैदल पुल का निर्माण पूरा होने से भी रेस्क्यू एव राहत कार्यों में बड़ी राहत मिली थी, लेकिन आज यह पुलिया बह गई.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here