29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

उत्तराखंड में बनेंगे 5 नए हेलीपैड, जानिए किन किन शहरों को मिली सौगात

Uttarakhand New Helipad उत्तराखंड में 5 नए हेलीपैड बनने जा रहे हैं। ये खुशखबरी केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी है।

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में 5 नए हेलीपैड बनने जा रहे हैं। 

5 new helipads in Uttarakhand

ये खुशखबरी केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी है। दरअसल केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट के फेज टू टर्मिनल का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने ये खुशखबरी भी उत्तराखंड को दी। उन्होंने बताया कि बागेश्वर, चंपावत, लैंसडौन, मुनस्यारी और त्रियुगीनारायण में 3 नए हेलीपैड बनने हैं। इस वक्त उत्तराखंड में दो एयरपोर्ट और 18 हेलीपैड हैं। आगे पढ़िए 

Read Also: उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, 3 जिलों में बारिश बर्फबारी का अलर्ट, शीतलहर से सावधान

5 नए हेलीपैड बनने के बाद इनकी संख्या 23 हो जाएगी। ये लगातार देखने को मिल रहा है कि उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। इससे पहाड़ के लोगों को शहर तक पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। इसके अलावा उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड के अलग अलग शहरों को भी एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 2004 तक देहरादून एयरपोर्ट देश के सिर्फ 3 शहरों से जुड़ा था। अब ये संख्या बढ़कर 13 हो गई है। उधर देहरादून एयरपोर्ट के फेज टू टर्मिनल के लोकार्पण पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी खुशी जताई।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here