29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

UKPSC PCS Result: तिलवाड़ा के समीरण भट्ट को बधाई, PCS में पाई सफलता; पुलिस उपाधीक्षक पद पर होगी नियुक्ति

UKPSC PCS Result: समीरण भट्ट इससे पहले भारतीय वन सेवा में भी सफलता हासिल कर चुके हैं। वे वर्तमान समय में वन विभाग के रेंजर का प्रशिक्षण ले रहे है।

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

यूकेपीएससी की पीसीएस परीक्षा के नतीजे सामने आ गए हैं। इस परीक्षा में रूद्रप्रयाग जिले के समीरण भटट ने सफलता हासिल की है। 

Sameeran Bhatt of Tilwara cracked UKPSC exam 
समीरण की नियुक्ति पुलिस उपाधीक्षक के पद पर होगी। तिलवाड़ा के गुनाऊं गांव के रहने वाले समीरण ने पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रदेश में सामान्य वर्ग में 7वीं रैंक हासिल की। 

भारतीय वन सेवा परीक्षा में भी पाई सफलता
समीरण भट्ट इससे पहले भारतीय वन सेवा में भी सफलता हासिल कर चुके हैं। वे वर्तमान समय में वन विभाग के रेंजर का प्रशिक्षण ले रहे है। अब एक बार फिर से उन्हें पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनाती मिलेगी। इससे उनके घर, परिवार और जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। समीरण भटट् ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने गुरूओं को दिया है। उनकी मां लक्ष्मी भट्ट का कहना है कि वही व्यक्ति आगे जाता है, जो अपने माता पिता और गुरू का सम्मान करता है। समीरण भट्ट की मां जूनियर हाईस्कूल रौठीया भरदार में प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात है। इसके अलावा उनके पिता शिवप्रसाद भट्ट उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। 

छोटा भाई ले रहा है एनडीए में ट्रेनिंग
समीरण भट्ट की तीनों बहनें सरकारी सेवा में तैनात है। दो बड़ी बहनें बैेक में तो एक बहन सर्जन की नौकरी कर रहीं हैं। इसके अलावा उनका छोटा भाई एनडीए खड़कवासला में ट्रेनिंग ले रहा है। समीरण भट्ट की प्राथमिक शिक्षा गुरूराम राय तिलणी से हुई। इसके बाद 6ठी से 12 वीं तक की शिक्षा गुरूनानक एकेडमी देहरादून से हुई। इसके बाद समीरण भट्ट ने पंतनगर से बीटेक किया और उसके बाद आई आई टी भुवनेश्वर से क्लाइमेट सांइस में उच्च शिक्षा प्राप्त की। वर्तमान समय में समीरण भट्ट धारवाड़ कर्नाटक में रेंजर पद का प्रशिक्षण ले रहे हैं। अब वे उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के परीक्षा पास कर पुलिस उपाधीक्षक के पद पर चुने गए हैं।

UKPSC Result: गढ़वाल के चौंड गांव की बेटी अक्षिता भट्ट को बधाई, कोचिंग के बिना मिली UKPSC परीक्षा में सफलता

UKPSC PCS Result: फैशन की दुनिया छोड़ उत्तराखंड टॉपर बने आशीष जोशी, बहनें अधिकारी तो पत्नी हैं डॉक्टर

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here