29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

उत्तराखंड के अस्पतालों में बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, महिला डॉक्टर्स और कर्मचारियों के लिए नई SOP बनेगी

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

कोलकाता मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना से सबक लेकर उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों और उनसे जुड़े अस्पतालों में महिलाओं के लिए सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार का कहना है कि अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है. ऐसे में सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देशों के क्रम में मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए अस्पतालों के लिए एसओपी में बदलाव करने का निर्णय लिया है. साथ ही इस संबंध में जल्द नई एसओपी जारी की जाएगी. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में पुलिस चौकी खोलने की कवायद की जाएगी. इसके लिए जल्द ही डीजीपी और गृह सचिव को पत्र लिखा जाएगा.

वहीं, अस्पतालों में काम कर रही महिला डॉक्टरों, नर्स और महिला कर्मचारियों ने अस्पताल में रात्रि के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. महिला कार्मिकों का कहना है कि अस्पताल में एक महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी की 24 घंटे तैनाती की जाए. ताकि, डॉक्टर और स्टाफ खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें. सचिव स्वास्थ्य राजेश कुमार ने कहा कि गृह सचिव और डीजीपी को पत्र भेज कर दून मेडिकल कॉलेज में पुलिस चौकी खोलने और पुलिस चौकी में महिला सिपाहियों की तैनाती की भी मांग की जाएगी. साथ ही कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं, लेकिन जल्द ही अस्पतालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. ताकि, डॉक्टर्स बिना किसी डर के अपनी सेवाएं दे सकें.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here