29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

आज से भक्तों के लिए खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, दर्शन के लिए यात्रियों की संख्या तय

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तैयारी पूरी हो गई है. शनिवार सुबह लगभग 10:00 बजे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. शुरू होने जा रही श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर लगभग 2000 श्रद्धालु गोविंद घाट और घांघरिया पहुंच चुके हैं. गोविंद घाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया की यात्रा की तैयारी पूरी हो गई है, और श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब में माथा टेकने के लिए उत्साहित हैं. हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने को लेकर गोविंद घाट घाघरिया और श्री हेमकुंड साहिब को फूलों से सजाया गया है.

निरंतर श्रद्धालु गोविंद घाट पहुंच रहे हैं. शनिवार सुबह लगभग 10:00 बजे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के अवसर पर वर्ष की पहली अरदास होगी और यात्रा का संचालन प्रारंभ होगा. यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से यात्रा मार्ग पर जगह-जगह पेयजल एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं. यात्रा सुखद रूप से संपन्न हो इसके इसके लिए यात्रा के शुरुआती दिनों में प्रतिदिन 3500 श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब भेजे जाएंगे.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here