उत्तराखंड गौरवशाली सैन्य परंपरा वाला प्रदेश रहा है. यहां के लोगों की देशभक्ति के किस्से पूरी दुनिया में मशहूर हैं. पहाड़ के होनहार लाल सेना में अहम पदों पर सेवाएं देकर उत्तराखंड को गौरवान्वित कर रहे हैं. इन लोगों में अब चमोली के स्मित बिष्ट का नाम भी शामिल हो गया है. चमोली जिले के गोपेश्वर के निवासी स्मित बिष्ट ने सेल्फ स्टडी के जरिए नौसेना मे सब लेफ्टिनेंट का पद हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है. दरअसल स्मित ने अपनी प्राथमिक से लेकर हाई स्कूल की शिक्षा गोपेश्वर स्थित केंद्रीय विद्यालय से उत्तीर्ण की जबकि उन्होंने अपनी इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरु राम राय पब्लिक स्कूल गोपेश्वर से उत्तीर्ण की है.
जिसके पश्चात वर्तमान मे स्मित ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय देहरादून से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और यह उनका अंतिम वर्ष है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के साथ ही स्मित ने ऑनलाइन सेल्फ स्टडी कर यह विशेष उपलब्धि हासिल की है. स्मित के पिता ललित मोहन बिष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है जबकि उनकी माता जया बिष्ट गोपेश्वर के दशोली विकासखंड में सरकारी प्राइमरी स्कूल लासी की प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात है. स्मित की इस विशेष उपलब्धि के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.