29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

उत्तराखंड में रेल यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए SOP जारी, डीजीपी ने कड़ी सुरक्षा के दिए निर्देश

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा, कुंभ मेला, कांवड़ मेला और तमाम त्योहारों के साथ ही पर्यटन के लिए भी बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु प्रदेश में पहुंचते हैं. ऐसे में इन यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करवाने के लिए जीआरपी ने विशेष तैयारी की है. चारधाम यात्रा के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने एसओपी जारी की है. डीजीपी ने स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए हैं. आपको बता दें की उत्तराखंड में वैसे तो 36 रेलवे स्टेशन हैं. लेकिन यहां आने और यहां से जाने वाले लोगों की संख्या 2 लाख से भी ज्यादा है. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के ट्रेन का इस्तेमाल करने को देखते हुए जीआरपी ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है. पुलिस उप महानिरीक्षक जीआरपी उत्तराखंड पी रेणुका देवी ने कहा, रेलवे स्टेशन और ट्रेन में हमेशा भीड़भाड़ के चलते विभिन्न घटनाओं के होने की संभावना बनी रहती है. यहां पर भगदड़ से लेकर आतंकी घटनाएं होने और ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने जैसी संभावनाओं को देखते हुए जीआरपी खुद की तैयारी को मुकम्मल कर रहा है.

ऐसी स्थिति में फौरन जीआरपी द्वारा की जाने वाली कार्रवाई को लेकर एसओपी तैयार की गई है. इसके लिए तमाम रेलवे स्टेशन पर फर्स्ट रिस्पांस टीम के पहुंचने और उनके उपकरणों से लैस होने समेत जानकारी के जल्द से जल्द विभिन्न विभागों तक पहुंचने की भी व्यवस्थाएं की गई है. इसके अलावा ऐसी घटनाओं के दौरान अफवाहें ना फैले, इसके लिए भी फौरन रिस्पांस करने के लिए किस तरह का मेकैनिज्म काम करेगा, इस पर भी विचार किया गया है. नजदीकी अस्पतालों और दूसरे तमाम विभागों के साथ समन्वय रखना से लेकर साक्ष्यों को सुरक्षित रखने तक पर एसओपी में काम होगा. ऐसी घटनाओं को लेकर तैयारियां कितनी बेहतर की गई है, इसके लिए समय-समय पर मॉडल तैयार करने के भी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि यह पता चल सके कि जो भी एसओपी तैयार की गई है, वह ऐसी घटनाओं के दौरान कितनी बेहतर साबित हो पा रही है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here