हाल ही में चमोली जिले के नंदानगर से एक शर्मनाक घटना सामने आई थी। यहां सैलून में काम करने वाले आरिफ नाम के युवक ने एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की और उसके बाद हंगामा खड़ा हो गया था। लोगों ने आरोपी की दुकान में तोड़ फोड़ कर दी थी।
Chamoli Nandanagar accused arrested
अब पुलिस ने आरोपी को बिजनौर से गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में सोमवार को नंदप्रयाग बाजार बंद रखा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया और तुरंत सख़्त एक्शन लेने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा था कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने आरोपी की तलाश में अलग अलग जगह दबिश दी। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरिफ को बिजनौर से गिरफ्तार किया गया।
नंदानगर में क्या हुआ था?
नंदानगर सैलून में काम करने वाले एक मुस्लिम युवक ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की। जब नाबालिग लड़की ने अपने परिवार वालों को इस घटना के बारे में बताया तो नंदानगर में आक्रोश फैल गया। घटना के बाद से आरोपी दुकान बंद कर भाग गया। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के पिता ने 31 अगस्त को नंदप्रयाग थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया था कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ सैलून पर काम करने वाले युवक ने छेड़छाड़ की। यह घटना 21 अगस्त की है। इस घटना के बाद पीड़िता खामोश रहने लगी थी। कुछ दिनों बाद नाबालिग के पिता घर लौटे तो उसने उन्हें इस बारे में जानकारी दी। पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
नंदानगर में आक्रोश
उधर, इसके बाद से नंदानगर में आक्रोश व्याप्त है। गुस्साए लोगों ने दुकान में तोड़फोड़ की। 1 सितंबर को घटना के विरोध में नंदानगर में गुस्साए लोगों ने जुलूस निकाला। जिस दुकान में युवक काम करता था, वहां तोड़फोड़ की गई है। हंगामा बढ़ने के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। चमोली एसपी सर्वेश पंवार पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।