चमोली जिले के नंदानगर (घाट) में नाबालिग किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने वाला आरिफ आखिरकार पकड़ा गया है। हालांकि, आरिफ की गिरफ्तारी के बाद भी नंदानगर में गुस्साए लोगों का प्रदर्शन जारी है। उधर, गोपेश्वर में प्रदर्शनकारियों को कुछ दुकानें खुली मिली तो उनका सामान बाहर फेंक दिया गया। क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
Chamoli police arrested the accused of molestation
पुलिस ने आरोपी आरिफ को अदालत में पेश किया। इसके बाद अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया गया है प्रदर्शनकारियों ने सात दुकानों और एक भवन में तोड़फोड़ की है। इसे लेकर पुलिस ने 300 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार को नंदानगर के बाजार में दुकानें बंद रहीं। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा सड़कों पर वाहन भी नहीं चले। प्रदर्शन के दौरान देहरादून से हिंदूवादी नेता दर्शन भारती भी नंदानगर पहुंचे। उन्होंने नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ की घटना को शर्मनाक बताया।
काम आई पुलिस की बुलडोजर ट्रिक
आपको बता दें कि इस मामले में आरोपी आरिफ की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर दबाव था। ऐसे में पुलिस के हाईकमान ने उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने आरोपी के परिजनों पर बुलडोजर से कार्रवाई का भय दिखाया। इसके बाद आरोपी के परिजनों ने मुंह खोला। आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।