31.2 C
Dehradun
Saturday, September 21, 2024

उत्तराखंड: होली के दिन गंगा में डूबे तीन युवक, एक का शव बरामद..सर्च अभियान जारी

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

नदी में नहाते वक्त बरती गई सावधानी अक्सर हादसे का सबब बनती है। हरिद्वार में बीती होली दो परिवारों के लिए पीड़ा और दुख साथ में लेकर आई। बीते दिन होली का अवसर था और समस्त भारत रंगों में डूबा हुआ था। मगर ऋषिकेश के 3 परिवारों के चिराग इस होली में बुझ गए और उनकी जिंदगी बेरंग हो गई है। बीते सोमवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश में होली के मौके पर तपोवन और लक्ष्मण झूला क्षेत्र से तीन युवकों के डूबने की खबर सामने आई है. जहां होली के दिन नहाने पहुंचे तीन युवक गंगा में डूब गए. एक युवक का शव जल पुलिस ने बरामद कर लिया है, जबकि दो युवकों की तलाश जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम कर रही है. वहीं दो युवकों का शव अभी तक नहीं मिल पाया है. तपोवन के नीम बीच पर गंगा में डूबे युवक की पहचान 25 वर्षीय अक्षय निवासी करनाल के रूप में हुई है, जो योगा का छात्र है और किराए का कमरा लेकर ऋषिकेश में रहता था.

अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद अक्षय नीम बीच पर नहाने पहुंचा. इस दौरान एक महिला को गंगा में डूबने से बचाने के लिए अक्षय ने दोस्तों के साथ गंगा में कूद लगा दी. महिला को तो किसी तरह बचा लिया, लेकिन अक्षय खुद गंगा में डूब गया. वहीं दूसरी घटना में लक्ष्मण झूला के साई घाट पर डूबे युवक की पहचान 30 वर्षीय निखिल निवासी भटिंडा के रूप में हुई है. निखिल गंगा में कैसे डूबा अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं मिली है. वहीं तीसरी घटना में 37 वर्षीय टिहरी निवासी सुरेंद्र नेगी नीर गुडडू के पास गंगा में बह गया. इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि जल पुलिस के प्रभारी सुभाष ध्यानी की टीम ने सुरेंद्र का शव नीम बीच पर बरामद किया है. सुरेंद्र रेलवे एक कंपनी में कुक का काम करता था. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में डूबे युवकों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here