29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

उत्तराखंड: खेत में काम कर रहे किसान को बाघ ने मार डाला, लोगों में आक्रोश

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में बाघ गुलदारों का आतंक थमता नहीं दिख रहा है. नैनीताल में तो गुलदार औऱ बाघ खौफ का सबब बन गए हैं. ताजा मामला रामनगर क्षेत्र का है. यहां बांसीटीला गांव में बाघ ने एक व्यक्ति का शिकार कर लिया. इस घटना के बाद ग्रामीण काफी डरे हुए हैं. साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ हंगामा भी किया. जानकारी के मुताबिक रामनगर विकासखंड के मनोरथपुर बांसीटीला गांव में बुधवार देर शाम को प्रमोद तिवारी खेतों में गेंहू काट रहा था. तभी अचानक उस पर बाघ ने हमला कर लिया. बताया जा रहा है कि बाघ प्रमोद तिवारी को करीब 70 मीटर तक घसीट कर भी ले गया. प्रमोद चीख पुकार मचाता रहा, लेकिन उसे समय से मदद नहीं मिल पाई. मौके पर मौजूद लोगों ने भी हो हल्ला मचाया और प्रमोद के नंबर पर कॉल किया तो बाघ शोर शराब और मोबाइल की घंटी की आवाज सुनकर भाग गया. हालांकि जब तक ग्रामीण प्रमोद के पास पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी. प्रमोद का शव लहूलुहान हालात में पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना वन विभाग को दी.

ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के काफी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों का कहना है कि बाघ के डर से किसान खेतों में नहीं जा पा रहे हैं, जबकि उनकी गेहूं की फसल खेतों में तैयार खड़ी है. यदि उन्होंने समय से अपनी फसल नहीं काटी तो वो बेकार हो जाएगी. ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को गोली मारने की अपील की है. ग्रामीणों ने साफ किया है कि यदि जल्द ही उन्हें बाघ के आतंक से निजात नहीं दिलायी गयी तो वो आंदोलन करने को मजबूर होंगे. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दिगंत नायक ने ग्रामीणों और परिजनों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही बाघ को पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वो खेतों में अकेले ने जाएं. घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने बताया कि बाघ गांव के आसपास ही घूम रहा है. लगातार उसके दहाड़ने की आवाज आ रही है, जिस कारण ग्रामीण दहशत में हैं. वहीं ढेला रेंजर भानु प्रकाश हर्बाेला ने बताया कि वनकर्मियों की टीम गश्त कर रही है. आमपोखरा रेंज के वनकर्मियों का भी सहयोग लिया जा रहा है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here