29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

हल्द्वानी जाने वाले ध्यान दें, आज और कल डायवर्ट रहेंगे रूट..इस रूट से करें सफर

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

हल्द्वानी निवासियों और पर्यटकों के लिए एक जरूरी सूचना है. हल्द्वानी में शनिवार ओर रविवार को पेड़ कटान कार्य के चलते मुखानी चौराहे से सेन्ट्रल अस्पताल तिराहे तक रूट डाइवर्ट रहेंगे. बता दें डायवर्जन प्लान शनिवार और रविवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक प्रभावी रहेगा. सेंट्रल अस्पताल तिराहे से मुखानी चौराहे तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा.

ये है डायवर्जन प्लान-

  • कठघरिया-ब्लॉक रोड से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले सभी वाहन ऊंचा पुल तिराहे से डायवर्ट होकर चौफला चौराहा से चम्बल पुल से पनचक्की होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.
  • कमलुआ गांजा रोड से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले वाहन कुसुमखेड़ा तिराहे से डायवर्ट होकरऊंचा पुल तिराहे से चौफला चौराहा, चम्बल पुल से पनचक्की होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे. हनुमान मंदिर तिराहे से आरटीओ रोड होते हुए छडायल चौराहे से देवलचौड से अपने गंतव्य को जायेंगे.
  • गैस गोदाम रोड से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले वाहन सेंट्रल अस्पताल तिराहे से डायवर्ट होकर कुसुमखेड़ा तिराहे से ऊंचापुल तिराहे होते हुए चौफला चौराहे से चम्बल पुल, पनचक्की से अपने गंतव्य को जायेंगे. गैस गोदाम रोड से छड़ायल चौराहा होते हुए देवलचौड़ से अपने गंतव्य को जायेंगे.
  • पनचक्की चौराहे से लालडॉट तिराहे की ओर आने वाले सभी वाहन चम्बल पुल से डायवर्ट होकर चौफला चौराहे से ऊंचापुल तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.
  • कालाढूंगी तिराहे से कालाढूंगी रोड की ओर आने वाले सभी वाहन मुखानी चौराहे से डायवर्ट होकर नहर कवरिंग रोड काठगोदाम,धानमिल तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.
  • धानमिल तिराहे से मुखानी चौराहे की ओर आने वाले सभी वाहन कियाशाला तिराहे से डायवर्ट होकर लाईफलाईन तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.
  • रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी की ओर जाने वाली सभी रोडवेज बसें रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से वर्कशॉक लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहे से हाईडिल गेट से पनचक्की होते हुए चम्बल पुल से चौफला चौराहे से ऊँचापुल, कालाढुंगी की ओर जायेंगे.
  • बाजपुर बस स्टैण्ड से बाजपुर, रामनगर के लिए होने वाली प्राईवेट बसों का संचालन कुसुमखेड़ा तिराहे से होगा.
- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here