13.1 C
Dehradun
Friday, March 7, 2025

Uttarakhand: देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा और चमोली जिलों को मिले नए जिलाधिकारी; धामी सरकार ने किए बंपर तबादले

Uttarakhand: धामी सरकार ने आईएएस, पीसीएस और आईएफएस अधिकारियो के बंपर तबादले किए हैं। चार जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में धामी सरकार ने आईएएस, पीसीएस और आईएफएस अधिकारियो के बंपर तबादले किए हैं। चार जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं। खास बात यह है कि कुमाऊं आयुक्त आईएएस दीपक रावत को अब सीएम धामी का सचिव नियुक्त किया गया है। आइए आपको बताते हैं कि किस किस के तबादले हुए हैं। देखिए पूरी लिस्ट

 Transfer of IAS, PCS and IFS officers in Uttarakhand 

  • आईएएस रमेश कुमार सुधांशु से प्रमुख सचिव राजस्व हटाया
  • आईएएस एल फैनई से प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक मामले का विभाग हटाया
  • आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव मुख्यमंत्री, सचिव श्रम की जिम्मेदारी वापस ली गई
  • कमेंद्र सिंह को हरिद्वार का जिलाधिकारी बनाया गया
  • अलोक कुमार पांडेय को अल्मोड़ा का जिलाधिकारी बनाया गया
  • संदीप तिवारी को चमोली जिले का जिलाधिकारी बनाया गया
  • सविन बंसल को देहरादून का जिलाधिकारी बनाया गया
  • रीना जोशी को अपर सचिव कार्मिक सतर्कता
  • विनीत तोमर को MD KMVN बनाया गया
  • हिमांशु खुराना को मुख्य कार्यकारी अधिकारी PMGSY बनाया गया
  • अभिषेक रोहिला को अपर सचिव पर्यटन बनाया गया
  • बंशीधर तिवारी से DG शिक्षा का प्रभार लिया गया वापस
  • अनुराधा पाल क़ो अपर सचिव चिकित्सा स्वस्थ्य
  • झरना कमठान को DG विद्यालय शिक्षा
  • प्रशांत आर्य से आयुक्त आबकारी लिया गया वापस
  • शैलेश बगोली से सचिव उच्च शिक्षा हटाया
  • रविनाथ रमन को सचिव उच्च शिक्षा और आयुष की जिम्मेदारी
  • पंकज कुमार पांडेय को सचिव सचिव श्रम की जिम्मेदारी
  • रंजीत कुमार क़ो सचिव अल्पसंख्यक कल्याण की जिम्मेदारी
  • हरि चंद्र सेमवाल आयुक्त आबकारी बनाए गए
  • विनय शंकर पांडेय से एमडी सिडकुल, DG उद्योग की जिम्मेदारी हटाई गई
  • सुरेंद्र नारायण पाण्डेय को सचिव राजस्व की जिम्मेदारी
  • दीपक रावत को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया
  • सी रविशंकर से सिविल उड्डयन के सीईओ की जिम्मेदारी ली गई वापस
  • धिराज गर्ब्याल को अपर सचिव ग्राम्य विकास, अपर सचिव PWD बनाया
  • सोनिका को अपर सचिव सहकारिता
  • युगल किशोर पंत को अपर सचिव पंचायती राज बनाया गया
  • इकबाल अहमद को मुख्य कार्यपालक अधिकारी खड़ी ग्रामोद्योग बनाया गया
  • आईएफएस पराग धकाते को विशेष सचिव सीएम के पद से हटाया
  • आईएएस प्रकाश चंद्र को निदेशक समाज कल्याण
  • आकांशा कोंडे को मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार
  • मनीष कुमार अधिशासी निदेशक उत्तराखंड ग्रामय विकास संस्थान
  • प्रतीक जैन को MD सिडकुल बनाया गया 
  • जयकिशन को उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधमसिंह नगर
  • अभिनव शाह को मुख्य विकास अधिकारी देहरादून
  • दीपक सैनी को मुख्य विकास अधिकारी चमोली बनाया गया
  • दिवेश आईएएस मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा
  • राम दत्त पालीवाल को निदेशक मंडी परिषद बनाया गया 
  • बी एस चलाल निदेशक प्रशाशन गोविन्द पंत क़ृषि विवि
  • सुंदर लाल सेमवाल को मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी की जिम्मेदारी
  • गिरीश गुणवन्त को मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी बनाया गया

Uttarakhand News: देहरादून से पौड़ी-गोपेश्वर-जोशीमठ के लिए शुरू हो सकती है हेली सेवा, सांसद बलूनी की पहल

Uttarakhand News: छोई गांव में रसोई गैस सिलेंडर में अचानक लगी आग, पति-पत्नी समेत तीन लोग बुरी तरह झुलसे

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here