उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और लोग असमय ही मौत के मुंह में समा रहे हैं। एक बार फिर से दुखद हादसे की खबर सामने आई है। यह हादसा हरिद्वार जिले के चुड़ियाला गांव के पास हुआ है। हादसे में स्कूटी पर सवार दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई।
Roorkee Scooty Loader Vehicle Collision
हादसे के बाद से दोनों युवकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय आरिफ उर्फ मोटा अपने चचेरे भाई शाहनवाज और शाहरूख के साथ स्कूटी पर सवार होकर भगवानपुर जा रहा था। जैसे ही स्कूटी चुड़ियाला गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार लोडर वाहन ने इन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर से स्कूटी के परखच्चे उड़ गए।
दो भाइयों की हुई मौत
इस हादसे में आरिफ की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा शाहनवाज और शाहरुख गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच स्कूटी को टक्कर मारने वाला लोडर चालक अपने वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। शाहनवाज और शाहरूख को तत्काल ही रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने शाहनवाज को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल शाहरूख का इलाज चल रहा है।
परिवारों में पसरा मातम
आरिफ और शाहनवाज की मौत की खबर मिलने के बाद दोनों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्यभूषण नेगी ने मीडिया को बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।