29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

श्रीनगर में बीच सड़क पर मचा कोहराम, बेकाबू टैंकर ने 5 महिला यात्रियों को कुचला, दो की मौत..तीन घायल

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में मैदानी जिलों के साथ-साथ पहाड़ में भी सड़क हादसे तेजी से बढ़ रहे हैं. रफ्तार का जुनून बेगुनाहों की जान पर भारी पड़ रहा है. ताजा मामला श्रीनगर गढ़वाल का है. जहां बदरीनाथ की तीर्थ यात्रा से लौटीं महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालुओं को एक अनियंत्रित टैंकर ने कुचल दिया. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायलों का बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है. जानकारी के अनुसार, हादसा बदरीनाथ हाईवे पर श्रीकोट गंगानाली में हुआ. महाराष्ट्र से महिला श्रद्धालुओं का दल बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आया था. धाम में दर्शन करने के बाद सभी महिलाएं श्रीकोट के एक होटल मे रुकी हुईं थीं. मंगलवार रात को सभी महिलाएं होटल के बाहर बैठकर बातें कर रहीं थी. तभी ये हादसा हो गया.

कोतवाली निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि उसी दौरान श्रीनगर से श्रीकोट की ओर जा रहे पानी के टैंकर ने अनियंत्रित होकर पहले गाय के बछड़े को टक्कर मारी. उसके बाद महिला यात्रियों को कुचलता हुआ टैंकर दीवार तोड़कर उसमें घुस गया. दो महिलाएं टैंकर के नीचे दब गईं. उन्हें जेसीबी की मदद से मुश्किल से बाहर निकाला गया. इस घटना में एक महिला यात्री ललिता ताउरी (50) की मौके पर ही मृत्यु हो गई. अन्य चार घायल महिलाओं को बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया. यहां पर सरिता उर्फ गौरी (50) को भी चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. अन्य तीन महिलाओं का इलाज चल रहा है. श्रीनगर गढ़वाल बेस अस्पताल के एमएस डॉ. अजय विक्रम ने बताया कि एक महिला का पैर फ्रैक्चर हुआ है. दो को मामूली चोटें आई हैं. घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here