23.1 C
Dehradun
Saturday, September 21, 2024

इस बार उत्तराखंड चार धाम यात्रा में टूटेंगे सारे रिकॉर्ड, GMVN में बुकिंग का आंकड़ा चार करोड़ के पार

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

इस बार उत्तराखंड चार धाम यात्रा सभी रिकॉर्ड तोड़ डालेगी. इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) को अब तक होटल व गेस्ट हाउस की साढ़े चार करोड़ रुपये की बुकिंग मिल चुकी है. आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ेगा. जाहिर है कि 10 मई से शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा इस बार नए रिकॉर्ड तैयार करेगी. आपको बता दें की चारधाम यात्रा को लेकर निगम की ओर से इस बार खास तैयारियां की गई हैं. पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वेबसाइट पर भी सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. यात्रा के दौरान किसी भी परेशानी से बचने के लिए तीर्थयात्री व पर्यटक एडवांस बुकिंग करा रहे हैं.

जीएमवीएन के सहायक महाप्रबंधक राकेश सकलानी ने बताया, यह आंकड़ा सिर्फ होटल व गेस्ट हाउस की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग का है. इसके अलावा निगम को टूर पैकेज की भी अच्छी बुकिंग मिल रही हैं. आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और अधिक बढ़ने की उम्मीद है. केदारनाथ धाम का जायजा लेने के लिए निगम की टीम दो अप्रैल को दून से रवाना होगा. छह-सात सदस्यों की टीम धाम में बर्फबारी से हुई टूट-फूट का जायजा लेने के साथ नंदी कैंप और कैंप लगाने वाली जगहों की भी स्थिति जानेंगे. ताकि यात्रा से पहले धाम में कैंप को व्यवस्थित किया जाए. इस बार लग रहा है कि उत्तराखंड चार धाम यात्रा नए कीर्तिमान स्थापित करेगी. इस दौरान यात्रियों की व्यवस्था करना सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती साबित होने वाला है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here