29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

उत्तराखंड: धामी कैबिनेट में बदलाव की अटकलें तेज, हाईकमान से हरी झंडी का इंतजार

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

धामी मंत्रिमंडल में एक बार फिर फेरबदल की चर्चा है. धामी मंत्रिमंडल में चार सीट खाली चल रही हैं. साल 2022 में सीएम धामी के नेतृत्व में सरकार का गठन होने के बाद से ही तीन सीटें खाली चल रही थी. इसके बाद साल 2023 में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का निधन हो गया. जिसके चलते धामी मंत्रिमंडल की एक और सीट खाली हो गई. ऐसे में वर्तमान समय में धामी मंत्रिमंडल में कुल चार सीटें खाली हैं. पिछले लंबे समय से इन खाली सीटों को भरे जाने की चर्चाएं हैं.

अब उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के बयान के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहटें एक बार फिर तेज हो गई है. भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं पूरी हो चुकी हैं. ऐसे में जैसे ही उच्च नेताओं की हरी झंडी मिलेगी उसके मंत्रिमंडल विस्तार की कार्यवाही को तेज किया जाएगा. मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कैबिनेट विस्तार की दिशा में काम चल रहा है. उन्होंने कहा संगठन की एक प्रक्रिया है, प्रक्रिया के तहत हर काम होता है. उसी के तहत ये काम आगे बढ़ रहा है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here