उत्तराखंड पुलिस के दो अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है। भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले गृह मंत्रालय से इन दो पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है। गृह मंत्रालय द्वारा उत्तराखंड पुलिस सर्विस की अधिकारी सरिता डोभाल Sarita Dobhal और पुलिस अफसर हरीश वर्मा को आईपीएस के रूप में पदोन्नत करने का आदेश जारी किया गया है।
Promotion of Uttarakhand Police officer Sarita Doval, Harish Verma
दरअसल, काफी लंबे समय से दोनों पुलिस अफसरों के प्रमोशन का इंतजार किया जा रहा था। अब गृह मंत्रालय की ओर से दोनों ही पुलिस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा मिला है। आपको बता दें कि सरिता डोभाल देहरादून, हरिद्वार समेत कई जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुकी हैं। वे हरिद्वार और देहरादून की एसपी देहात भी रह चुकी हैं।
डीजीपी के नाम पर भी मंथन
दूसरी तरफ उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक के नाम को लेकर भी मंथन चल रहा है। यूपीएससी ने तीन नामों का सुझाव दिया है और आईपीएस अभिनव कुमार का नाम इस पैनल से बाहर है। ऐसे में उत्तराखंड का अगला डीजीपी कौन होगा, ये भी देखने वाली बात होगी।
अब उत्तराखंड से कैलाश पर्वत के दर्शन, ग्रामीणों ने ढूंढा व्यू प्वॉइंट; जानिए 5 दिन का टूर पैकेज
उत्तराखंड को बड़ी सौगात, अब सर्दियों में नहीं होगी बिजली की किल्लत; केंद्र सरकार ने दिया तोहफा