उत्तराखंड में जमीनों के दाम बढ़ाने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि पूर प्रदेश में जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी चल रही है।
Preparation to increase circle rate of land in Uttarakhand
आपको बता दें कि कोरोना काल की वजह से लगभग तीन वर्षों तक उत्तराखंड में जमीनों की कीमत में वृद्धि नहीं हुई थी। इसके बाद तीन वर्षों का आकलन करते हुए सरकार ने प्रॉपर्टी के रेट में औसतन 33.5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। अब बताया जा रहा है कि एक बार फिर से उत्तराखंड में सर्किल रेट बढ़ने वाले हैं।
कितने बढ़ेंगे जमीनों के दाम?
उत्तराखंड में इस बार जमीनों के सर्किल रेट कितने बढ़ेंगे, हालांकि इसे लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन, कहा जा रहा है कि जमीनों की कीमत में 15 से 20 प्रतिशत तक औसत वृद्धि हो सकती है। धामी सरकार अब नए सर्किल रेट लागू करने की तैयारी कर रही है। उत्तराखंड सरकार ने सभी जिलों के अधिकारियों से प्राप्त प्रस्तावों को और भी अधिक तर्कसंगत बनाने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि अगले 15 दिनों के भीतर सर्किल रेट के संशोधन प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाएगा।
इन जिलों में सबसे अधिक कीमत
सूत्रों का कहना है कि अब उत्तराखंड के 2832 इलाके ऐसे होंगे, जहां जमीन खरीदने के लिए प्रति वर्गमीटर 100 से 300 प्रतिशत तक अधिक कीमत चुकानी होगी। इसके अलावा देहरादून, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार और नैनीताल में सर्किल रेट बहुत अधिक बढ़ाए जा सकते हैं।
बहराइच के बाद गढ़वाल के गौचर में गदर, हिंदू लड़के का सिर फोड़ा; सलमान पर FIR दर्ज
उत्तराखंड में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल बाल बचे सभी लोग