उत्तराखंड में मानसून भले ही अपने आखिरी चरण में आ गया हो लेकिन अभी तक कई जिलों में भारी बारिश की वजह से हाल बेहाल है।
Uttarakhand Weather Report 12 September
आज उत्तराखंड के पांच जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। आज उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश का रेल अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा छह जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आइए आपको बताते हैं कि मौसम विभाग ने आज के लिए उत्तराखंड के लिए क्या संभावनाएं व्यक्त की हैं।
इन जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज कुमाऊं के चार जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा गढ़वाल मंडल के तीन जिलों के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा गढ़वाल मंडल के देहरादून, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के बाकी छह जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ शामिल हैं। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा स्पष्ट रूप से सलाह दी है कि 12 और 13 सितंबर को इन जिलों के लोग सावधान रहें। खासतौर पर नदियों और नालों के आसपास रहने वाले लोगों के सावधान रहने की जरूरत है।
इन जिलों में आज स्कूलों में अवकाश
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड और ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए आज उत्तराखंड के पांच जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। आज चमोली, देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
Uttarakhand News: देहरादून में दो रिश्वतखोर अफसर गिरफ्तार, 15-15 हजार रुपये के लिए बेच दिया ईमान
Uttarakhand: श्रीनगर और कोटद्वार को मिले नए कोतवाल, एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने जारी किए आदेश