29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

उत्तराखंड की स्नेह राणा ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में चटका दिए 10 विकेट

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा क्रिकेट के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. आपको बता दें की दक्षिण अफ्रीका के साथ चल रहे टेस्ट मैच में दूसरे दिन भी उत्तराखंड की स्नेह राणा का जादू चला. बीते रोज एक पारी में आठ विकेट लेकर नया कीर्तिमान स्थापित करने वालीं स्नेह ने सोमवार को भी दो विकेट लेकर नया रिकॉर्ड बनाया. तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के बाद वह देश की दूसरी महिला गेंदबाज हैं, जिन्होंने यह कीर्तिमान बनाया. भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सोमवार को टेस्ट मैच संपन्न हुआ भारत की स्नेहा राणा ने इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट हॉल लेकर एक रिकॉर्ड बना दिया. स्नेह राणा ने मैच की पहली पारी 8 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की टीम को घुटने पर टिका दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 603 रन का एतिहासिक स्कोर बनाया उसके बाद स्नेहा राणा ने 25.3 ओवर में 77 रन देकर 8 विकेट झटके और पूरी अफ्रीका की टीम 266 रन पर ऑलआउट हो गई.

इसके बाद फोलोऑन खेलने उतरी अफ्रीका दूसरी पारी में 373 रन बना पाई जिसमें स्नेहा राणा ने 2 विकेट झटके. इसके साथ ही स्नेहा पहली भारतीय महिला स्पिनर हैं जिन्होंने एक मैच में 10 विकेट हॉल हासिल किया है. वहीं, स्नेहा राणा दूसरी भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने एक मैच में 10 विकेट हॉल लिया है. स्नेहा राणा ने पहला विकेट कप्तान लौरा वाल्वार्त का 20 रन के निजी स्कोर पर लिया. राणा ने उन्हें पगबाधा आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. स्नेहा इसके बाद नहीं रुकी और एक के बाद एक कमाल के विकेट झटके. स्नेहा ने अनेका भोच (39), मारिजाना कैप (74), डेल्मी टकर (0), नादीन द कलर्क 39, सिनालो जाफ्ता 0, मसबाता क्लास 1, नॉनकुलेको मलाबा 2 रन को पवेलियन भेजा. दूसरी पारी में स्नेहा ने डेल्मी टकर 0 और सिनालो जाफ्ता 61 को पवेलियन भेजा.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here