29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

सतर्क रहे: उत्तराखंड के इन जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, DM ने जारी किए छुट्टी की आदेश

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते और भूस्खलन की समस्या बनी हुई है. प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा बारिश देहरादून में हुई है. जबकि सबसे कम बारिश टनकपुर में हुई. इसके बावजूद देहरादून के तापमान में कोई खास असर नहीं दिखाई दिया. बारिश होने के दौरान गर्मी का एहसास भले ही कम हुआ हो लेकिन बारिश रुक गई उमसभरी गर्मी बेहाल कर रही है. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश में भारी बारिश का अंदेशा जताया है. साथ ही भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है. मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

उत्तरकाशी, चमोली रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं कई दौर की तेज बारिश होने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए देहरादून डीएम सोनिका ने कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को छुट्टी की आदेश दिए हैं. पिथौरागढ़ में बीते दिन से लगातार बारिश होने के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. वहीं डीएम रीना जोशी ने लगातार हो रही है. बारिश को देखते हुए स्कूलों में आज अवकाश घोषित कर दिया है. वहीं भारी बारिश से थल मुनस्यारी मोटर मार्ग, धारचूला तवाघाट मोटर मार्ग, गंगोलीहाट बेरीनाग मोटर मार्ग, राईआगर सेराघाट अल्मोड़ा मोटर मार्ग बंद हो गया है. वहीं जिले में दो दर्जन से अधिक सड़कें बंद हैं.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here