29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

उत्तराखंड में आज भी जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

प्रदेश में भारी बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. जगह-जगह सड़कें बंद हैं. ग्रामीण इलाकों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. यहां बिजली-पानी की समस्या के साथ ही जरूरी सामान की किल्लत पैदा हो गई है. इस बीच आईएमडी ने प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में गरज- चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश होने संभावना है.

आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने की का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र ने संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है, जिससे रास्ते बाधित हो सकते हैं. निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. मंगलवार को देर हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को दहशत से भर दिया. देर शाम शुरू हुई बारिश रात लगभग सवा दो बजे तक लोगों को डराती रही. बिजली के कड़कने की आवाज से ही लोग दहशत में आ गए.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here