उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। एक तरफ मैदानी इलाकों में सुबह शाम ठंड में इजाफा होने लगा है, तो दूसरी तरफ पहाड़ की ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया है।
Uttarakhand Weather Report 24 October
उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों की ऊंची चोटियों में बर्फबारी से मौसम बदल रहा है। पहाड़ों में सिर्फ दोपहर को छोड़ दें, तो सुबह, शाम और रात के समय शीतलहर सी चलने लगी है। लोगों के गर्म कपड़े बाहर निकल आए हैं। उधर, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में बर्फबारी का दौर तेज हो सकता है। ऐसे में ठंड में इजाफा होना तय है।
बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड
केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री समेत ऊंचे पहाड़ों में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में धीरे धीरे मैदान तक ठंड का असर दिखने लगा है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की वजह से ठंड बढ़ गई है। इस वजह से निचले इलाकों में भी सर्दी का असर महसूस होने लगा है। पारा धीरे धीरे लुढ़कता जा रहा है और आगामी दिनों में निचले पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी हो सकती है।
गढ़वाल में दुखद हादसा, सड़क पर पलटा सेना का ट्रक; एक जवान शहीद
मसूरी की जनता को डीएम सविन बंसल ने दिया तोहफा, शुरू हुई नई बस सेवा; 4 दिन में निभाया वादा