29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

Uttarakhand Weather: देहरादून समेत 12 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, लोगों से सतर्क रहने की अपील

Uttarakhand Weather Update: इस बीच मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर से उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कभी धूप खिलने से उमस बढ़ रही है तो अचानक मौसम बदलने से भारी बारिश का दौर भी शुरू हो रहा है। इस बीच मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर से उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा एसडीआरएफ और प्रशासन को भी मुस्तैद रहने की सलाह जारी की गई है। 

Uttarakhand Weather Update 10 September
मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और हरिद्वार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा देहरादून और नैनीताल जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है। बताया गया है कि देहरादून और नैनीताल में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा बागेश्वर, पौड़ी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत और उधम सिंह नगर में बिजली चमकने और गरज के साथ भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है। मौसम विभाग ने बकायदा येलो अलर्ट जारी कर लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है। 

पहाड़ों में भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध
आपको बता दें कि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश से बुरा हाल है। बीते दिन रुद्रप्रयाग जिले में सोनप्रयाग के पास भूस्खलन हो गया। इसके मलबे में दबने से पांच लोगों की मौत हो गई। उत्तरकाशी जिले में भी वरुणावत पर्वत से लगातार भूस्खलन हो रहा है। चमोली और बागेश्वर जिलों में भी कई सड़कें अवरुद्ध बताई जा रही हैं। ऐसे में एक बार फिर से मौसम विभाग ने सभी को सतर्क रहने की अपील की है।

Sonprayag landslide: केदारघाटी में भूस्खलन, हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत; बेहद सावधानी से करें यात्रा

Uttarakhand: पहाड़ के शंभु दयाल की राम भक्ति, 35 करोड़ से अधिक बार लिख चुके हैं श्रीराम का नाम

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here