29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

उत्तराखंड के 6 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, 2 मिनट में पढ़िए वेदर अपडेट

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में मौसम ने हर जगह तबाही मचा रखी है. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि प्रकृति अपना कहर देवभूमि पर बरसा रही. जहाँ देखो वहाँ बरसात की वजह से मुसीबतें आ गई है। सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं, भूस्खलन हो रहा है, नदियां उफान पर हैं, और लोग परेशान हैं. इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने आज देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं.

इस दौरान इन जिलों में कुछ देर के लिए गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बेहद तेज बारिश का दौर भी दिखाई दे सकता है. हालांकि राज्य भर में तापमान सामान्य बना रहेगा और तेज बारिश के कारण तापमान पर इसका कुछ खास असर नहीं देखने को मिलने जा रहा है. उधर दूसरी तरफ बीते दिनों से हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर मार्ग अवरुद्ध भी हुए हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार उत्तरकाशी नैनीताल बागेश्वर पिथौरागढ़ अल्मोड़ा, चमोली और चंपावत में भी कुछ मार्ग बाधित हुए हैं. जिन्हें खोलने के लिए प्रशासन द्वारा टीम लगाई गई है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here