29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

Uttarakhand Weather Update: आज उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जारी किया गया यलो अलर्ट

Uttarakhand Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार आज चमोली, पौड़ी गढ़वाल और बागेश्वर जिलों भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग की तरफ से यलो अलर्ट जारी किया गया है।

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। राज्य के कई जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है। उधर लगातार बारिश से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं सामने रही हैं। उत्तरकाशी का वरुणावत पर्वत लगातार दरक रहा है। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में लगातार बारिश से जलभराव की समस्या सामने आ रही है। लोगों को घंटों तक जाम में जूझना पड़ रहा है। इस बीच राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। आज उत्तराखंड के तीन पहाड़ी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 

Uttarakhand Weather Update 7 September
मौसम विभाग के अनुसार आज चमोली, पौड़ी गढ़वाल और बागेश्वर जिलों भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग की तरफ से यलो अलर्ट जारी किया गया है। आगे बताया गया है कि इन तीनों  जिलों के कई क्षेत्रों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। बागेश्वर और चमोली जिले में विशेष एहतियात बरतने की बात कही गई है। इन दो जिलों में बारिश से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। 

इन जिलों में भी होगी बारिश
इसके अलावा उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और अल्मोड़ा जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा राजधानी देहरादून में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

Uttarakhand: उत्तराखंड में भीषण हादसा, लोडर वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर; दो भाइयों की दर्दनाक मौत

Uttarakhand Nikay Chunav: उत्तराखंड में अक्‍टूबर में नहीं होंगे निकाय चुनाव, राज्‍य सरकार ने तय की नई तारीख

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here