उत्तराखंड में Urmila Sanawar नाम की एक महिला का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। उर्मिला सनावर नाम की यह महिला खुद को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की दूसरी पत्नी बता रही हैं। आपको बता दें कि सुरेश राठौड़ उत्तराखंड के ज्वासापुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व बीजेपी विधायक रह चुके हैं। अब सवाल यह है कि आखिर उर्मिला सनावर कौन हैं? आइए जानते हैं
Video of actress Urmila Sanawar goes viral
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें उर्मिला सनावर कह रहीं हैं कि ‘मेरा नाम उर्मिला सुरेश राठौड़ है। ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ की धर्मपत्नी। मैं आज ई-रिक्शा में जा रही हूं। पूछो क्यों? क्योंकि मेरे पति ने मेरी गाड़ी छीन ली। मीडिया में तो ये पता है कि मेरे पति ने मुझे कार दी है, मंगलसूत्र दिया है। लेकिन मेरी स्थिति मैं ही जानता हूं। मेरा पति कहता है कि मेरे पास जहर खाने के पैसे नहीं हैं लेकिन उसके पास 10-10 रखैल रखने के पैसे हैं।’ पहले आप ये वीडियो देखिए और आगे जानिए कि सुरेश राठौड़ का इस बारे में क्या कहना है।
उत्तराखंड के ज्वालापुर से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ओर उनकी शिष्य उर्मिला सनावर के एक नए वीडियो ने फिर से हंगामा मचा दिया है। pic.twitter.com/FpOA8npmHJ
— bhUpi PnWr (@askbhupi) September 22, 2024
सुरेश राठौड़ ने क्या कहा?
उर्मिला सनावर पेशे से एक्ट्रेस हैं और वह कुछ वीडियो में काम भी कर चुकीं हैं। उधर पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने भी कानूनी मदद ली है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सुरेश राठौर ने ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने उर्मिला सनावर पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। उधर, उर्मिला के पति मुकेश का कहना है कि Urmila Sanawar मानसिक रूप से बीमार हैं।