29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

Uttarakhand Water Bill: उत्तराखंड के लोग ध्यान दें, 10 से 25 हजार रुपये के बीच आ सकता है पानी का बिल; जानें वजह

Uttarakhand Water Bill: दरअसल, पेयजल विभाग ने विश्व बैंक परियोजना के तहत पानी के नए कनेक्शन लगाए हैं लेकिन, इन नए कनेक्शनों के साथ पानी की पुरानी पाइप लाइनें भी जुड़ी मिली हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड के लोग पानी के बिल (Uttarakhand Water Bill) को लेकर सावधान रहें। ध्यान दें..कहीं आपके घर के पानी का बिल 10 से 25 हजार रूपये के बीच तो नहीं आया। अगर हां तो इसकी शिकायत पेयजल विभाग को जरूर करें। दरअसल, पेयजल विभाग ने विश्व बैंक परियोजना के तहत पानी के नए कनेक्शन लगाए हैं लेकिन, इन नए कनेक्शनों के साथ पानी की पुरानी पाइप लाइनें भी जुड़ी मिली हैं। इस वजह से नए कनेक्शनों में पुरानी लाइनों से पानी जा रहा है। इसके कारण मीटर में पानी की रीडिंग अधिक आ रही है। ऐसे में दोनों लाइनों से पानी लेना उपभोक्ताओं को भारी पड़ रहा है। 

Water Bill News Uttarakhand

हालात ऐसे हो गए हैं कि उपभोक्ताओं के 10 से 25 हजार रुपये के बीच पानी के बिल आ रहे हैं। इसे लेकर हल्द्वानी में लोगों ने पेयजल निगम में धरना दिया। इसके बाद पेयजल निगम के महाप्रबंधक ने हल्द्वानी की अधिशासी अभियंता ज्योति पालनी से जवाब तलब किया। इसके बाद अधिशासी अभियंता ज्योति पालनी ने जवाब में बताया कि जिन घरों में बिल ज्यादा आया है, उन उपभोक्ताओं के घर जाकर जांच की गई। जांच में पता चला कि अधिकतर घरों में पुरानी लाइनें नए कनेक्शन में मीटर के बाद जुड़ी मिलीं। इस वजह से मीटर में पानी की खपत ज्यादा दिखाई जा रही है और लोगों के बिल ज्यादा आ रहे हैं।

कितना आता है पानी का बिल?

अधिशासी अभियंता ज्योति पालनी ने आगे कहा कि वर्तमान में कई घरों से पानी के पुराने कनेक्शन हटा दिए गए हैं। ऐसे में अब सामान्य बिल आ रहा है। पेयजल निगम का कहना है कि 20 किलोलीटर यानी 20 हजार लीटर पानी खर्च होने पर एक महीने का बिल 229 रुपये आ रहा है। इससे अधिक पानी खर्च होने पर 16.56 रुपये प्रति किलोलीटर के हिसाब बिल (Uttarakhand Water Bill) जुड़ेगा।

Uttarakhand: पहाड़ में ऐसे जिलाधिकारी भी हैं, खेतों में काटी धान, अंदाज देखकर फूले नहीं समाए गांव वाले

Uttarakhand Employment News: उत्तराखंड को मिले 1094 नए जूनियर इंजीनियर, जानिए किन विभागों में मिली नियुक्ति

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here