उत्तराखंड के शहरों में आजकल एक समस्या सभी को परेशान कर रही है और वह है जाम की समस्या। यह परेशानी धीरे धीरे इतनी विकराल होती जा रही है कि सड़क पर उतरते ही लोग झल्लाने लगते हैं।
Youth climbs on roof of MLA car in Rishikesh
ऐसा ही एक नजारा ऋषिकेश में देखने को मिला। दरअसल, नवरात्र शुरू होते ही ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। नवरात्र के पहले ही दिन यहां जाम की विकराल स्थिति बन गई। उधर, पुलिस ने भी चौपहिया वाहनों के लिए कोई अलग से वैकल्पिक रास्ता तैयार नहीं किया था। ऐसे में हर को परेशान द िखा।
जाम से झल्ला उठा युवक
इस बीच जाम से झल्लाए एक युवक ने यहां हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान युवक उस कार की छत पर चढ़ गया, जिस पर विधायक की प्लेट लगी हुई थी। हालांकि, कार में विधायक नहीं बल्कि सिर्फ विधायक का चालक ही मौजूद था। बताया जा रहा है कि यह वाहन पौड़ी के किसी विधायक का था। खैर..बाद में पुलिस युवक को कजार के छत से उतारकर चौकी ले आई।