29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

उत्तराखंड में जैन संतों के साथ बदसलूकी के मामले में सरकार सख्त, यूट्यूबर के खिलाफ FIR दर्ज

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उत्तराखंड का एक व्यक्ति दो दिगंबर जैन मुनियों को परेशान करता दिखाई दे रहा है. वीडियो में यह व्यक्ति जैन मुनियों के साथ अभद्रता करता दिखाई दे रहा है और उनसे पूछ रहा है कि वे बिना कपड़े पहने सार्वजनिक रूप से क्यों घूम रहे हैं. साथ ही उनके साथ अभद्रता भी की. जिसका युवक ने वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया था. इस वीडियो से जैन संप्रदाय के भावनाऐं आहत हुईं. वीडियो सामने आने के बाद योजना ग्रुप ने एक्स पर वीडियो शेयर किया था. इस पोस्ट के जरिये मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, डीजीपी अभिनव कुमार समेत तमाम अधिकारियों को टैग कर शिकायत की थी. उत्तराखंड पुलिस ने इस पर एक्शन लेते हुए चमोली पुलिस को मामले में कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिये थे.

इस पर सीएम धामी ने भी कार्रवाई के निर्देश दिये थे. इसके बाद युवक सूरज सिंह के खिलाफ धारा 153A, 295A आईपीसी और 67A आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले को बढ़ता देख यूट्यूबर ने वीडियो जारी कर माफी मांग ली है. सूरज सिंह ने कहा कि मैं अपनी गलती मानता हूं. मुझ से गलती हुई है. मेरा जो व्यवहार है, जो मेरे बोलने का तरीका है. वह शायद लोगों को या जैन समाज को पसंद नहीं आया. मैं उन जैन मुनियों और जैन समाज से माफी मांगता हूं. मुझे ऐसे व्यवहार नहीं करना चाहिए था. सभी से अपील करता हूं कि मुझे माफ करना. मेरा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं था कि मैं किसी को प्रताड़ित करूं या किसी समाज को कुछ कहूं. मैं नॉलेज लेने की कोशिश कर रहा था. हो सकता है मेरा तरीका थोड़ा गलत हो.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here