15.7 C
Dehradun
Thursday, March 6, 2025

Mehak Chauhan: गढ़वाल के भद्रासू गांव की बेटी महक को बधाई, इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ चयन

Mehak Chauhan Uttarkashi: भारतीय टीम में कुल 12 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमें महक चौहान का नाम भी शामिल है। टीम सलेक्शन के लिए इंडिया कैंप का आयोजन किया जाता है।

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

पहाड़ की बेटियां आज हर क्षेत्र में, हर स्तर पर अपना नाम रौशन कर रही हैं। चाहे बात शिक्षा की हो, बात खेल हो या सिनेमा की…हर जगह पहाड़ की बेटियां उत्तराखंड के नाम रौशन कर रही हैं। इस बीच उत्तराखंड के लिए भद्रासू गांव की महक चौहान ने गौरवशाली क्षण दिया है। 

Mehak Chauhan selected in Indian women rugby team

उत्तरकाशी के मोरी विकासखंड के भद्रासू गांव की बिटिया महक चौहान का चयन भारतीय महिला रग्बी टीम में हुआ है। महक की इस सफलता से समूचे मोरी विकासखंड में खुशी की लहर है। अब महक चौहान एशियन रग्बी अंडर -18 चैंपियनशिप में भारतीय टीम के लिए खेलती दिखेंगी। इस चैंपियनशिप का आयोजन मलेशिया के जोहल होगा। प्रतियोगिता 28 और 29 सितंबर को होगी। 

देशभर से 12 खिलाड़ियों का चयन

भारतीय टीम में कुल 12 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमें महक चौहान का नाम भी शामिल है। टीम सलेक्शन के लिए इंडिया कैंप का आयोजन किया जाता है। देशभर से प्रतिभावान खिलाड़ी यहां आते हैं और इसके बाद इनमें से 12 सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन होता है। इससे पहले भी महक इंडिया कैंप कर चुकी हैं लेकिन, उस दौरान उनका चयन भारतीय टीम में नहीं हुआ था। आखिरकार इस बार महक चौहान के हाथ सफलता लगी है। महक 12वीं की छात्रा है और उनके पिता भद्रासू के प्राइमरी स्कूल में पढ़ाते हैं। उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन कोषाध्यक्ष एवं कोच आयुष सैनी की तरफ से महक चौहान को शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।

Dehradun HFMD virus: देहरादून वाले ध्यान दें! बच्चों में फैल रहा है HFMD वायरस, जानिए इसके लक्षण और बचाव के तरीके

Rudraprayag News: गौरीकुंड में सड़क हादसा, मंदाकिनी नदी में गिरी मैक्स; 13 लोग बचाए गए..एक व्यक्ति की तलाश जारी

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here