उत्तराखंड को दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 85 हजार करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया इस दौरान अलग अलग शहरों के लिए वंदे भारत ट्रेन का भी शुभारंभ किया गया है। इसमें लखनऊ से देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है। आम तौर पर बाकी ट्रेनें देहरादून से लखनऊ पहुचने में 11 से 13 घंटे का समय लेती हैं लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने से काफी समय बच सकेगा। वंदे भारत एक्सप्रेस 7 स्टेशनों से होकर गुजरेगी। ये स्टेशन होंगे देहरादून, हरिद्वार, बरेली, शाहजहांपुर, आलमनगर और लखनऊ। आगे पढ़िए
Read Also: उत्तराखंड के युवाओं के लिए जरूरी खबर, UKPSC ने इन पदों पर निकाली भर्तियां, जल्दी करें आवेदन
सोमवार को छोड़ कर बाकी के 6 दिन ये ट्रेन लखनऊ देहरादून के बीच चलेगी। सुबह 5.15 बजे लखनऊ से चलेगी और दोपहर 1.35 बजे देहरादून पहुंचेगी। दोपहर 2.25 बजे देहरादून से वापसी होगी और रात 10.25 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी। यानी अब आप सिर्फ 8 घंटे में देहरादून से लखनऊ पहुंच सकते हैं। मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह का कहना है कि इस ट्रेन का उद्घाटन होने के बाद जनता के लिए प्रतिदिन शुरू कर दिया जाएगा। 10 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देश को देने जा रहे हैं। इनमें से एक Dehradun Lucknow Vande Bharat Express देहरादून लखनऊ के बीच दौड़ेगी।
Read Also: बड़ी खबर: उत्तराखंड में 3 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित, देखिए लिस्ट